Indian Army : सेना के वाहनों की बढ़ी डिमांड, टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बनेंगे 8000 वाहन

Tata Motors Jamshedpur plant.टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री बढ़ने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जमशेदपुर प्लांट में फरवरी माह में 8000 वाहन बनेंगे। टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सेना के वाहन भी बनाए जाते हैं। कोरोना काल के बाद फिर यहां सेना का वाहन बनना शुरू हुआ है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:27 AM (IST)
Indian Army : सेना के वाहनों की बढ़ी डिमांड, टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बनेंगे 8000 वाहन
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्‍लांंट का फाइल फोटो।

जमशेदपुर, जासं।  टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फरवरी माह में 8000 वाहन बनेंगे। बीते माह जनवरी में कुल 7500 वाहन बने हैं। यही आंकड़ा अगले माह भी रहेगा। इस तिमाही कंपनी का उत्पादन बेहतर है। इसमें और इजाफा होने की संभावना है।

कोरोना काल के बाद कंपनी के उत्पादन में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। 2021 में पहले महीने जनवरी में एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। दिसंबर-2020 में उत्पादन लक्ष्य आठ हजार रखा गया था जबकि सात हजार से ज्यादा वाहनों का डिस्पैच हुआ। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में भी कंपनी का उत्पादन बेहतर होने की संभावना है। 

बढ़ रही है कंपनी के वाहनों की बिक्री

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री बढ़ने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 2,941.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह साल भर पहले की समान तिमाही के 1,755.88 करोड़ रुपये की तुलना में 67.52 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 638.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।एक साल पहले की अवधि में यह 1,039.51 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान एकल आधार पर राजस्व 10,842.91 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 14,630.60 करोड़ रुपये हो गया। 

सेना के वाहनों की बढ़ी मांग

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सेना के वाहन भी बनाए जाते हैं। कोरोना काल के बाद फिर यहां सेना का वाहन बनना शुरू हुआ है। सरकार ने वाहनों के निर्माण के लिए कंपनी को ऑर्डर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी