तार कर्मियों को अभी तक नहीं मिला बकाया वेतन

तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) कर्मचारियों को कंपनी बंदी के समय का व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 09:09 PM (IST)
तार कर्मियों को अभी तक नहीं मिला बकाया वेतन
तार कर्मियों को अभी तक नहीं मिला बकाया वेतन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) कर्मचारियों को कंपनी बंदी के समय का वेतन अभी तक नहीं नहीं मिला है। कंपनी को खुले 15 साल होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। शायद यहीं कारण है कि कंपनी के अवकाश प्राप्त कर्मचारी निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी एक अप्रैल 1998 से लेकर 19 दिसंबर 2003 तक बंद रही। उसमें 2000 तक कर्मचारियों को आधा पेमेंट मिला था, फिर एक अप्रैल 2001 से 19 दिसंबर 2003 तक कर्मचारियों को एक भी पैसा नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक उस वक्त कर्मचारियों की संख्या 850 थी, जिनके वेतन मद में करीब 14 करोड़ रुपये बकाया थे। अब बकाया रकम दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। 850 में 400 कर्मचारी अवकाश प्राप्त कर चुके हैं जबकि एक सौ कर्मचारी 2019-20 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फिर करीब 250 कर्मचारी ही कंपनी में शेष रह जाएंगे जिनके बकाया लंबित हैं। उधर इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी जिसमें 176 कर्मचारियों ने एक हस्ताक्षरित पत्र भी न्यायालय में सौंपा था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले को निचली अदालत में ले जाने को निर्देश दिया था। इसी आदेश के आलोक में अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी की जा रही है। --------------

chat bot
आपका साथी