कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए रेडक्रास की चौतरफा पहल, टीकाकरण के साथ रक्त व प्लाज्मा दान में भी सक्रियता Jamshedpur News

Red Cross Jamshedpur कोरोना की दूसरी लहर फैलने के साथ ही रेडक्रास चौतरफा प्रयास में जुट गई है। कोरोना का वैक्सीन देने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है तो इसके साथ मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान व प्लाज्मा दान का अभियान भी चला रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:12 AM (IST)
कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए रेडक्रास की चौतरफा पहल, टीकाकरण के साथ रक्त व प्लाज्मा दान में भी सक्रियता Jamshedpur News
बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्लाज्मा दान करते डा. अमित कुमार।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना की दूसरी लहर फैलने के साथ ही रेडक्रास चौतरफा प्रयास में जुट गई है। यह एक ओर जहां साकची स्थित रेडक्रास भवन में कोरोना का वैक्सीन देने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है, तो इसके साथ मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान व प्लाज्मा दान का अभियान भी चला रही है।

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी सूरज कुमार के मार्गदर्शन में रेउक्रास के सहयोग से शनिवार को चिकित्सक डॉ. अमित कुमार व जगलाल गुप्ता ने कॉनवाल्सेन्ट प्लाज्मा दान किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, आनंद मार्ग जमशेदपुर के सुनील आनंद व ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाया तथा उन्हें सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किया। रेडक्रास सोसाइटी के प्लाज्मा डोनेशन अभियान काे भारत फाउंडेशन का सहयोग मिल रहा है।

केसर देवी पटवारी की स्मृति में आज 23 का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम व राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से केसर देवी पटवारी की पुण्य स्मृति में प्रीति अग्रवाल के संयोजन में नेत्र शिविर शुरू हो गया है। इसमें शनिवार को नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह व उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 63 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की, जिसमें 23 नेत्र रोगियों का चयन आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। रविवार को इन 23 रोगियों की आंखों का मोतियाबिंद आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। पहले दिन नेत्र जांच के अवसर पर रेडक्रास के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, समाजसेवी राकेश मिश्र व रेडक्रास कार्यकर्ता उपस्थित थे। रविवार को नेत्र रोगियों का आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह, डा. पूनम सिंह, डा. भारती शर्मा, डा. विवेक केडिया व उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा कियाजाएगा। आपरेशन सत्र का उद्घाटन प्रीति अग्रवाल व नीरज अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी