नाट्य, लोकनृत्य व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का उद्घाटन

-जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम आयोजित कर रही प्रतियोगिता जागण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के माइ

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST)
नाट्य, लोकनृत्य व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का उद्घाटन

-जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम आयोजित कर रही प्रतियोगिता

जागण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सोमवार की सुबह 19वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य-लोकनृत्य व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। यह प्रतियोगिता जमशेदपुर के जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिर द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के सचिव बीके डिंडा, टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के चीफ गोविंद शरण, प्रदेश कांग्रेस के सचिव भरत सिंह, आयोजन समिति की मुख्य संरक्षक सविता महतो, एडीएल सोसाइटी के वाई ईश्वर राव, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के एमडी सतपाल सिंह, सनशाइन बिल्डर्स के एमडी वीरेंद्र पांडेय व संस्था की मुख्य संरक्षक चंद्रा शरण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष ए. बाबूराव ने दिया। इसके बाद कोलकाता, नागपुर, जमशेदपुर समेत कई प्रदेशों से आये स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के परिणाम 27 नवंबर को आयेंगे। उसी दिन उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी