खेल के नए अध्याय से जुडे़गा जमशेदपुर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। जल्द ही पूर्वी भारत की खेल राजधानी कह

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 01:01 AM (IST)
खेल के नए अध्याय से जुडे़गा जमशेदपुर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। जल्द ही पूर्वी भारत की खेल राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर का जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स नए कलेवर में नजर आएगा। लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन बुधवार को किया जाएगा।

यह दिन टाटा स्टील खेल विभाग के लिए ऐतिहासिक होगा। उद्घाटन समारोह में लंबी कूद की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज अपने पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज के साथ समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। ओड़िशा की उभरती एथलीट श्रावणी नंदा के अलावा गुजरे जमाने के कई एथलीट मौजूद रहेंगे। इस दौरान डीजी साई (स्पो‌र्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया) के निदेशक इंजेती श्रीनिवास शहर पहुंच रहे हैं। 35 साल के बाद यह पहला मौका है जब डीजी साई जमशेदपुर का दौरा कर रहे हैं। इसके पूर्व 1983-84 में तत्कालीन डीजी साई वीसी शुक्ल लौहनगरी आए थे।

चालीस हजार दर्शकों की क्षमता वाले जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन 1993 में हुआ था। वर्ष 2003 में पहली बार इसका ट्रैक को बदला गया था। अब 12 साल बाद एक बार फिर जेआरडी टाटा नए कलेवर में नजर आएगा। सात अक्टूबर को शाम पांच बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा टाटा फुटबॉल अकादमी, टाटा तीरंदाजी अकादमी, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर, तार कंपनी ट्रेनिंग सेंटर के हजारों बच्चे अतिथियों का स्वागत करेंगे। इस दौरान इंटर कंपनी रिले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, टाटा रायसन, टायो आदि के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इसके बाद इंडियन आइडल की विजेता संचाली चटर्जी के गीतों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो जाएंगे।

----------------

साई के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा खेल विभाग

यह पहला मौका होगा जब कोई कॉरपोरेट कंपनी साई के साथ मिलकर खेल का बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करेगी। टाटा स्टील बॉक्सिंग अकादमी के लिए साई के साथ समझौता करने जा रही है। दो बार राष्ट्रपति से देश में खेल को बढ़ावा देने का पुरस्कार हासिल कर चुकी टाटा स्टील पहले से ही टाटा फुटबॉल अकादमी, टाटा तीरंदाजी अकादमी, टाटा एथलेटिक्स अकादमी जैसे खेल प्रशिक्षण केंद्र चला रही है।

अगले साल एशियन ट्रेक एंड फील्ड की मेजबानी के लिए भी खेल विभाग प्रयासरत है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा है तो 2016 के मध्य में इस मीट का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी