स्ट्रांग रूम में ईवीएम के पहरेदार तैनात

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान कोआपरेटिव कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 01:32 AM (IST)
स्ट्रांग रूम में ईवीएम के पहरेदार तैनात

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान कोआपरेटिव कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पहरेदारों की तैनाती हो गई है। ये पहरेदार स्ट्रांगरूम प्रभारी कहे जाएंगे। स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवी पैट मशीनें रखी हुई हैं और इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को लगाया है।

स्ट्रांग रूम प्रभारियों का काम ईवीएम कमीशनिंग टीम से सील्ड ईवीएम और वीवी पैट हासिल कर इसे स्ट्रांग रूम में रखना। ईवीएम वितरण तिथि पर सील्ड ईवीएम को ईवीएम वितरण टीम को मुहैया कराना। मतदान खत्म होने पर वीवी पैट, ईवीएम और फार्म 17 सी हासिल कर इन्हें स्ट्रांगरूम में चिन्हित स्थान पर सुरक्षित रखना। मतगणना के दिन निर्धारित टेबल पर सील्ड ईवीएम पहुंचाना।

----------

ईवीएम वितरण टीम भी बनी

कार्मिक कोषांग ने ईवीएम वितरण टीम भी गठित कर दी है। जमशेदपुर पश्चिम में दो ईवीएम वितरण टीम बनाई गई है। जबकि अन्य सभी विधानसभा इलाकों में एक-एक वितरण टीम बनी है। वितरण टीम का काम मतदान कर्मियों की रवानगी के दिन उन्हें ईवीएम वितरण करना है।

--

कौन कहां तैनात

जमशेदपुर पश्चिम : कमलेश चौधरी, वाणिज्य कर अधिकारी

जमशेदपुर पूर्वी : विजय प्रताप देव, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त

जुगसलाई : रामचंद्र वर्णवाल, वाणिज्य कर उपायुक्त

पोटका : श्रीकांत किशोर मिश्रा, वाणिज्य कर उपायुक्त

घाटशिला : रामदेव प्रसाद सिंह, वाणिज्य कर उपायुक्त

बहरागोड़ा : अरविंद कुमार सिन्हा, वाणिज्य कर उपायुक्त

-----------

ईवीएम वितरण टीम

जमशेदपुर पश्चिम बूथ नंबर एक से 144 तक : कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता सिंह और श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुन्ना राम

जमशेदपुर पश्चिम बूथ नंबर 145 से 290 तक : प्रभारी सीओ मुसाबनी विशाल दीप खलखो

जमशेदपुर पूर्वी : एलआरडीसी सुरेंद्र कुमार और सीओ जमशेदपुर मनोज कुमार

जुगसलाई : बीडीओ पटमदा प्रभात रंजन चौधरी और सीओ पटमदा निवोदिता नियति

पोटका : कार्यपालक दंडाधिकारी आशीष कुमार और सीओ पोटका संजय पांडेय

घाटशिला : बीडीओ घाटशिला कुंदन कुमार और सीओ घाटशिला सत्यवीर रजक

बहरागोड़ा : सीओ चाकुलिया रमेश महतो और सीओ बहरागोड़ा जयंती देवगम

chat bot
आपका साथी