टाटा मोटर्स में ट्रक उत्पादन के 60 वर्ष पूरे

जागरण संवाददाता,जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में ट्रक निर्माण के 60 साल पूरे कर लिए। कंपनी में

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:32 AM (IST)
टाटा मोटर्स में ट्रक उत्पादन के 60 वर्ष पूरे

जागरण संवाददाता,जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में ट्रक निर्माण के 60 साल पूरे कर लिए। कंपनी में सन 1954 में देश के लिए वैश्विक ट्रकिंग प्रौधोगिकी से लैस पहले ट्रक का उत्पादन किया। फिलहाल कंपनी नागरिक जरूरतों के अलावा रक्षा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणाली वाली अगली पीढ़ी के ट्रकों का उत्पादन करने में सक्षम है।

60 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी के उच्चाधिकारियों एवं मीडिया की टीम ने कंपनी परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान जमशेदपुर संयंत्र की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर संयंत्र का पिछले 10 वषरें में तीव्र पैमाने पर आधुनिकीकरण किया गया है। कंपनी में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरण पांच मिनट में एक ट्रक का उत्पादन करने में सक्षम हैं। इस अवसर पर कमर्शियल बिजनेस यूनिट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रवीन्द्र पिसरोडी, हेड इआरसी डॉ.एके जिंदल मौजूद रहे। वक्ताओं ने जमशेदपुर संयंत्र को उत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। कहा कि जमशेदपुर में सबसे प्रासंगिक वैश्विक प्रौद्योगिकियों के साथ अग्रणी ट्रकों का निर्माण हुआ है।

chat bot
आपका साथी