हाईकोर्ट पर लगीं 16 हजार कर्मचारियों की निगाहें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की मांग को लेकर दायर धर्मेन्द्र कुमार उपाध्

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:08 AM (IST)
हाईकोर्ट पर लगीं 16 हजार कर्मचारियों की निगाहें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की मांग को लेकर दायर धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होने वाली है। यूनियन के सदस्य टाटा स्टील के 16 हजार कर्मचारियों की निगाहें कोर्ट के फैसले पर लगी हैं। न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की बेंच में सुनवाई के लिए यह मामला तीसरे नंबर पर सूचीबद्ध है। इससे पहले इस केस पर गत 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने अगली तिथि घोषित कर दी। गत 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई में सभी पक्षों ने डीसी और एसपी की देखरेख में चुनाव कराने पर सहमति व्यक्त की थी। इसके बाद मामले में उप श्रमायुक्त की ओर से प्रति शपथ पत्र दाखिल किया गया। पीएन खेमे के इंटरवेनर की ओर से भी हलफनामा दिया गया। सभी पक्षों को उम्मीद है कि कोर्ट याचिका पर विचार करने के बाद सोमवार को ही अपना फैसला सुना देगा। सत्तापक्ष एवं विपक्ष के दिग्गज नेता रविवार को ही रांची रवाना हो गए।

.............

हमें उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में होगा। टाटा स्टील के 16 हजार कर्मचारियों की इच्छा है कि टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव निष्पक्ष तरीके से संचालित किया जाए। हमें आशा है कि न्यायालय पारदर्शी चुनाव प्रणाली के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देगा।

-धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय, कमेटी मेंबर, टाटा वर्कर्स यूनियन

chat bot
आपका साथी