डीडीसी ने समझाई ईएफएमएस की प्रक्रिया

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 12:08 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 12:08 PM (IST)
डीडीसी ने समझाई ईएफएमएस की प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डीआरडीए के कंप्यूटर रूम में रविवार को छह प्रखंड विकास अधिकारियों की क्लास लगी। ये प्रखंड विकास अधिकारी मनरेगा में वेंडर के लिए सामग्री की कीमतों के भुगतान को लेकर ईएफएमएस की प्रक्रिया से वाकिफ नहीं थे। डीडीसी ने इन्हें प्रक्रिया की बारीकियां समझाईं।

मनरेगा में अब मजदूरी के साथ ही सामग्री की कीमत का भुगतान भी ईएफएमएस के जरिए करना है। छह ब्लॉक बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, जमशेदपुर, चाकुलिया और मुसाबनी सामग्री की कीमत का भुगतान ईएफएमएस के जरिए कर नहीं कर पा रहे हैं। यहां नए बीडीओ तैनात हुए हैं। इन बीडीओ को रविवार को डीडीसी ने ईएफएमएस के तरीके बताए।

chat bot
आपका साथी