चीनी की बजाय खाएं गुड़, खांड या शहद

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 01:05 AM (IST)
चीनी की बजाय खाएं गुड़, खांड या शहद

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

भारत बचाओ आंदोलन की बैठक रविवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता अरविंद प्रसाद ने की। इसमें स्वास्थ्य जागरुकता व पाश्चात्य नीति पर विचार- विमर्श के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने विचार रखे। वक्ताओं ने लोगों को सलाह दी कि वह चीनी की बजाय गुड़, खांड या शहद खाएं। सुबह में दूध का सेवन करना बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी हानिकारक होता है। भोजन रात्रि की बजाय सूर्यास्त से पहले करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य शिक्षा नीति की वजह से बच्चों में भारतीय संस्कृति का विलोप हो रहा है। वह बड़े होकर सिर्फ रुपये कमाने की मशीन भर बनते जा रहे हैं। इस दौरान शून्य खर्च पर खेती करने के उपाय पर भी चर्चा हुई, तो गौरक्षा व गौ संवर्धन पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डॉ. जेआर कुमार, धर्मचंद्र पोद्दार, सिद्धार्थ खंडेलवाल, अमित वर्मा, सुरभि अग्रवाल, मंजीत सिंह मारवाह, आलोक रंजन महंती, ओमप्रकाश प्रसाद, अरुण आचार्य, प्रशांत बारिक, गौतम खामड़ी, नवल किशोर ठाकुर, रंजीत दास, संजीत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। प्रसाद ने बताया कि संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वस्थ रहने के घरेलू उपाय बताएगी।

chat bot
आपका साथी