साइबर कानून से अगवत हुए बच्चे

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST)
साइबर कानून से अगवत हुए बच्चे

जमशेदपुर : टाटा स्टील कारपोरेट सेफ्टी डिपार्टमेंट व सेफ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय टीएमडीसी में स्कूली बच्चों ने साइबर सुरक्षा व साइबर कानून की जानकारी ली। शुक्रवार को सेमिनार का शुभारंभ सेफ की चेयरपर्सन रूचि नरेन्द्रन ने किया। बताया कि किस तरह से लोग साइबर क्राइम से अनभिज्ञ हैं। मुख्य अतिथि टाटा स्टील वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि साइबर क्राइम के बारे में पर्याप्त जानकारी की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर व‌र्ल्ड वाइड वेब के आने से पहले और वर्तमान युग के परिदृश्य का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को कारपोरेट सेफ्टी चीफ श्याम सुंदर, मेजर संदीप सांगवान व कर्नल आरएस गढ़ोक ने भी संबोधित किया। मेजर सांगवान ने ऑललाइन काम करते समय प्रत्येक व्यक्ति द्वारा बरती जानेवाली सावाधानियों के बारे मे जानकारी दी और साथ ही वेबसाइट की प्रमाणिकता की जांच करने, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर व्यक्तिगत जानकारी देने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। वहीं कर्नल गढ़ोक ने नेतृत्व गुणों व सुरक्षा के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन कारपोरेट सेफ्टी विभाग की चंद्रा शरण ने की।

chat bot
आपका साथी