अवैध शराब व सामग्री किया गया नष्ट, दो गिरफ्तार

संसू बरही (हजारीबाग) अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरही चौपारण पदमा गोरहर व बरकट्ठा थाना ओपी ने अवैध शराब को ले छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:49 PM (IST)
अवैध शराब व सामग्री किया गया नष्ट, दो गिरफ्तार
अवैध शराब व सामग्री किया गया नष्ट, दो गिरफ्तार

संसू, बरही (हजारीबाग) : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरही, चौपारण, पदमा, गोरहर व बरकट्ठा थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब भट्ठियों को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी पुलिस ने सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इसमें एक दर्जन से भी अधिक महुआ शराब की अवैध भाट्ठियों को ध्वस्त किया किया। भारी मात्रा में जावा महुआ और देशी शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया गया। इस दौरान गोरहर में एक बाइक जब्त किया गया। वहीं गोरहर एवं बरकट्ठा में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। डीएसपी मनीष कुमार ने कहा कि यह अभियान अनुमंडल क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा।

------------

बरही अनुमंडल क्षेत्र में कहां-कहां हुई कर्रवाई

बरही थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ियों में तिलैया डैम के किनारे पुलिस करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर शराब भट्ठियों तक पहुंची। जहां महुआ का 4 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर 450 केजी जावा महुआ व शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया गया। पदमा ओपी अंतर्गत ग्राम परतन के ईट भट्ठा के निकट अवैध देशी शराब का कारोबार जंगल झाड़ में किया जा रहा था जहां छापामारी की गई। जहां दो भट्टी व 24 ड्राम जावा महुआ एवं करीब 90 लीटर फुल्ली शराब को विनष्ट किया गया। वहीं दो एल्यूमिनियम का बड़ा तसला बरामद किया गया। बरकट्ठा थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध ग्राम झुरझुरी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मुकेश कुमार उर्फ यमुना प्रसाद ( पिता मनी महतो) साकिन झुरझुरी थाना-बरकट्ठा के द्वारा संचालित अवैध महुवा शराब के भट्ठी से दो प्लास्टिक के जरकीन में करीब 40 लीटर महुआ शराब व महुआ शराब बनाने वाला एक बड़ा अलमुनियम का डेकची को बरामद किया गया। मौके पर से करीब 100 किलोग्राम फुला हुआ जावा महुआ, शराब बनाने का उपकरण एवं शराब भट्ठी को नष्ट किया गया। वहीं मुकेश कुमार उर्फ यमुना प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।.गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरातरी में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी कर करीब 400 लीटर शराब नष्ट किया गया। वहीं बगोदर थाना अंतर्गत अटका ग्राम निवासी मिथुन साव को हिरासत में लिया गया। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया। मौके पर 65 लीटर अवैध शराब की बरामदगी भी उक्त युवक के पास से हुई है। चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब नष्ट किया गया है। साथ ही कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है।

chat bot
आपका साथी