खदेड़ कर पकड़ा गया शराब लदा मिनी ट्रक, 240 पेटी देसी शराब जब्त

जाटी बरही/पदमा (हजारीबाग) बरही के पदमा ओपी की पुलिस ने देसी शराब से लदा मिनी ट्रक को दबोचा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 08:55 PM (IST)
खदेड़ कर पकड़ा गया शराब लदा मिनी ट्रक, 240 पेटी देसी शराब जब्त
खदेड़ कर पकड़ा गया शराब लदा मिनी ट्रक, 240 पेटी देसी शराब जब्त

जाटी, बरही/पदमा (हजारीबाग) : बरही के पदमा ओपी की पुलिस ने देसी शराब से लदा मिनी ट्रक को जब्त किया है। करीब दस लाख रुपए कीमत की शराब की खेप ओपी क्षेत्र के चार माइल से पकड़ी गयी। पुलिस ने करीब चार किलोमीटर से अधिक तक पीछा कर शराब ले जा रहे वाहन को पकड़ा। पुलिस ने मिनी ट्रक बीआर 21 जीबी 4623 पर लदे 240 पेटी देशी भी जब्त किया है। पदमा थाने की पुलिस ने बिहार शरीफ थाना के गढ़ ग्राम निवासी ट्रक चालक मो. अरमान (पिता मो.वसीम) व नालंदा थाना के बिगहा ग्राम निवासी ट्रक का उपचालक सोनू कुमार (पिता महेश प्रसाद) को मौके से गिरफ्तार किया। यह जानकारी एसडीपीओ बरही मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को कोविड जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में बरही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी व पदमा ओपी प्रभारी मो. इसरार अहमद भी मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की इचाक से बरही के रास्ते एक ट्रक पर अवैध रूप से देशी शराब बिहार भेजा जा रहा है। इस बाबत ओपी प्रभारी सशस्त्र बल के साथ इटखोरी मोड़ के समीप नाका लगाकार वाहनों की जांच शुरु की। जांच के क्रम में उक्त ट्रक को रोकने की कोशिश की गई। परंतु वह रुका नहीं, तेजी से भगाने लगा । पुलिस ने पीछा कर चार माइल के समीप ट्रक को पकड़ा। जांच में 300 एमएल देशी शराब की 90 पेटी, प्रत्येक पेटी में 25 कुल 2250 पीस, दूसरे हरे रंग के प्लास्टिक के बोतल बुलेट कंपनी की 300 एमएम देशी शराब 80 पेटी, चैंपियन की 70 पेटी शराब है। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। माल कहां से लाया जा रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी