अब सायल गांव को भी मिलेगा पानी

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:16 AM (IST)
अब सायल गांव को भी मिलेगा पानी
अब सायल गांव को भी मिलेगा पानी

संवाद सूत्र केरेडारी : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी के प्रयास से अब सलगा पंचायत के सायल गांव को भी पानी मिलेगा। विदित हो की सायल के बड़की नदी से पूरे कराली व सलगा पंचायत के गांवों में पेयजल आपूर्ति की जानी थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पीएचइडी विभाग के सर्वे में सायल गांव छूट गया था। ग्रामीणों को जब यह पता चला तो इस समस्या की जानकारी व लिखित आवेदन आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी को सलगा मुखिया पार्वती देवी आदि ने दी। इसे चौधरी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री व सचिव से मिलकर उक्त समस्या से अवगत कराया। इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए विभाग ने इस कार्य को जिला में भेज दिया। पुन: जिला जल विभाग के द्वारा इस कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। इसे लेकर श्री चौधरी को बधाई देने में मुखिया पार्वती देवी, आजसू केंद्रीय सदस्य पंकज साहा, जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, जिला प्रवक्ता रविशंकर जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, आजसू मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, प्रखंड सचिव मोहन महतो,कंचन यादव, मनोहर साव, प्रेमचंद महतो ,बालकिशुन कुमार, कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, तीर्थनाथ कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी