हजारीबाग में फोरलेन निर्माण कंपनी पर नक्सलियों ने फेंके बम

हजारीबाग में कंपनी के मिक्सिंग प्लांट पर नक्सलियों ने धावा बोल छह बम फेंके।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 10:38 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 10:38 AM (IST)
हजारीबाग में फोरलेन निर्माण कंपनी पर नक्सलियों ने फेंके बम
हजारीबाग में फोरलेन निर्माण कंपनी पर नक्सलियों ने फेंके बम

जागरण संवाददाता, हजारीबाग। हजारीबाग-बरही फोरलेन निर्माण में लगी रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मिक्सिंग प्लांट पर नक्सलियों ने शुक्रवार रात धावा बोल छह बम फेंके। इनमें तीन बमों के विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया जबकि तीन अन्य बम नहीं फट सके जिसे वहां सुरक्षा में तैनात सैप के जवानों ने पानी डालकर निष्कि्रय कर दिया। घटना की जिम्मेदारी नक्सली संगठन जेपीसी (झारखंड प्रस्तुति कमेटी) ने लेते हुए पर्चा फेंक लेवी की मांग की है।

संयोग रहा कि बमबाजी में कंपनी को कोई नुकसान नहीं हुआ। नक्सलियों ने कंपनी के वार्निश तेल प्लांट को भी निशाना बनाया था लेकिन यहां बम के नहीं फटने के कारण बड़ी घटना टल गई। सैप जवानों की मौजूदगी में नक्सलियों ने इस घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया। घटना के बाद सैप की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है।

सूचना पर पहुंचे डीएसपी ग्रामीण दिनेश गुप्ता, एएसपी कुलदीप कुमार तथा इचाक पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि कंपनी के एचआर अमित चक्रवर्ती ने लेवी को लेकर किसी प्रकार की सूचना से इन्कार किया है। डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि बेस कैंप में सुरक्षा को लेकर खामियां मिली हैं। कई निर्देश दिए गए हैं। पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

336 करोड़ की लागत से बन रहा फोरलेन
बरही-हजारीबाग 40.5 किमी फोरलेन का निर्माण 336 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 18 महीने में इसका निर्माण पूरा करना है, निर्माण को लेकर छह माह की निर्धारित समय सीमा पार कर गई है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि अगर इस तरह से परेशान किया गया तो फिर निर्माण समय पर कैसे पूरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः बाप की मौत के 32 साल बाद ‘पैदा’ हुआ बेटा, जानिए

यह भी पढ़ेंः आज और कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

chat bot
आपका साथी