बहाली नहीं होने पर जेटेट सफल अभ्यर्थियों में रोष

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : स्थानीय जिला स्कूल परिसर में रविवार को जेटेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 08:20 PM (IST)
बहाली नहीं होने पर जेटेट सफल अभ्यर्थियों में रोष
बहाली नहीं होने पर जेटेट सफल अभ्यर्थियों में रोष

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : स्थानीय जिला स्कूल परिसर में रविवार को जेटेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में सरकार के लापरवाही के कारण परीक्षा पास करनेवालों को भी नियुक्त नहीं देने का आरोप लगाया है। जबकि परीक्षा पास करने का समय 2016 था। बताया कि सरकार के निर्णयों के कारण यहां के छात्रों के भविष्य पर ताला लग गया है। बैठक में सरकार से मांग की गई है कि कक्षा एक से आठ तक रिक्त पदों पर बहाली अविलंब की जाए। बैठक में सुरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, गोदाल कुमार दास, लक्ष्मी रानी, मीना कुमारी, राजेश कुमार, किशोरी राणा, छकौड़ी राणा, सोनी दास, आभा मेहता, सोनी दास, द्वारिका यादव, जगदीश महतो, ओम प्रकाश महतो सहित कई लोग शामिल है।

chat bot
आपका साथी