विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर लिया बचाने का संकल्प

हजारीबाग मासीपीढ़ी पंचशील कॉलोनी स्थित एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 09:15 PM (IST)
विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर लिया बचाने का संकल्प
विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर लिया बचाने का संकल्प

हजारीबाग : मासीपीढ़ी पंचशील कॉलोनी स्थित एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को जल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। स्कूल परिसर में ही बच्चों ने शिक्षकों की मदद से पौधे लगाए और इसकी रक्षा की भी शपथ ली। शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। विद्यालय परिसर में गुलमोहर, कदम आदि के पौधे लगाए गए। प्राचार्य जेडएन फिलिप ने बताया कि दुनिया जल संकट से जूझ रही है। हमारे शहर के ही कई इलाकों में पानी का संकट है। ऐसे में हम सब की जिम्मेवारी है कि हम जल का संचयन करें और आगे आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल दें। बच्चे इस मुहिम को आगे ले जा सकते हैं। पौधारोपण उत्कर्ष राज, ऋषि राज, निशांत, विष्णु, डेविड, आशीष, रोनित, पृथ्वी, अनिश, अंश, अतीक आदि बच्चों ने किया। इनमें मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों में प्रीति उपाध्याय, वीणा कुमारी, सारिका बारला, झुमा गोस्वामी, संगीता तिग्गा व मीनू शामिल थे।

--------------------------

बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर

एकेडमिक हाइट विद्यालय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संकल्पना का शत प्रतिशत साकार करने में लगा है।

यह विद्यालय बेटियों के लिए विशेष प्रावधान रखे हुए हैं। इसके तहत बेटियों के नामांकन पर ट्यूशन फीस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाती है। वहीं दूसरी ओर जिनके दो बच्चे नामांकन कराते हैं तो एक बच्चे की 50 प्रतिशत फीस माफ कर दी जा रही है। वहीं जिनके तीन बच्चे पढ़ते हैं उनके दो बच्चों की आधी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी