सबस्टेशन में जड़ा ताला, कर्मियों को बनाया बंधक

लीड--------------- अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोग हुए उग्र किया जोरदार हंगामा संसू कटक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:20 PM (IST)
सबस्टेशन में जड़ा ताला, कर्मियों को बनाया बंधक
सबस्टेशन में जड़ा ताला, कर्मियों को बनाया बंधक

लीड---------------

अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोग हुए उग्र, किया जोरदार हंगामा

संसू, कटकमसांडी (हजारीबाग) अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज लोग शनिवार को उग्र हो गए। विरोध में उतरे लोगों ने पावर सब स्टेशन में लगभग चार घंटे बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर बवाल किया। सूचना मिलने के बाद कटकमसांडी पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से विद्युतकर्मियों को मुक्त कराया। बंधक बने सरकारी आपरेटर अभय कुमार पाठक, जूनियर लाइनमैन मुमताज शाह आलम, चंदन कुमार दास, बढ़न प्रसाद, बिजली मिस्त्री दीपक कुमार दास व हेल्पर दिनेश पासवान ने बताया कि एक तो डीवीसी द्वारा रोज ढाई घंटे बिजली काट दी जाती है। वहीं दूसरी ओर गिद्धौर (चतरा) में 33 हजार का ब्रेकर खराब होने से बिजली सीधे सिदूर पावर सब स्टेशन ट्रिप कर जाता है। विद्युतकर्मियों ने यह भी बताया कि सिदुर पावर स्टेशन से कटकमसांडी पावर सब स्टेशन के बाद छह पावर सब स्टेशन चतरा जिले में स्थापित की गई है, जहां सिदूर पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होती है। गिद्धौर पावर सब स्टेशन के 33 हजार का ब्रेकर खराब होने से बिजली सीधा सिदूर में ट्रिप कर जाती है और कटकमसांडी क्षेत्र में अंधकार छा जाता है। वहीं दूसरी ओर कटकमसांडी पावर सब स्टेशन में डीसी (बैट्री) व्यवस्था फेल हो गई है। ब्रेकर जल चुका है। विद्युतकर्मी जान हथेली पर रखकर काम करते हैं। विद्युत कर्मियों ने मांग किया है कि बेहतर बिजली सप्लाई के लिए कटकमसांडी पावर सब स्टेशन में नया ब्रेकर की व्यवस्था की जाय। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे में सिर्फ पांच छह घंटे बिजली मिलने से बच्चो की पढ़ाई चौपट हो गई है। बिजली व्यवस्था खराब रहने से अंधेरे में जीवन बसर करना पड़ रहा है। बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने से पावर सब सटेशन में अनिश्चितकालीन ताला जड़ दी जाएगी और चतरा जा रही लाइन को भी काट दी जाएगी। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर आगाह किया है। विरोध करने वालों में मुखिया सरिता देवी, अशोक सिंह, शंभु यादव, मुकेश कुमार, नागेश्वर सिंह भोक्ता, सुनील कुमार यादव, विकास कुमार सिंह, मुबारक अंसारी, मो. यासीन सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी