मांडू विधायक पर करेंगे मानहानि का मुकदमा : फागू

झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बसेरा ने आरोप सिद्ध करने को कहा कहा विधायक के साथ शिवलाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:17 PM (IST)
मांडू विधायक पर करेंगे मानहानि का मुकदमा : फागू
मांडू विधायक पर करेंगे मानहानि का मुकदमा : फागू

झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बसेरा ने आरोप सिद्ध करने को कहा

कहा, विधायक के साथ शिवलाल महतो कर रहे हैं गलत बयानी

संसू, चरही (हजारीबाग) : झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने एक बार फिर मांडू विधायक के दिए गए बयान पर मानहानि के मुकदमा दायर करने की बात प्रेस बयान जारी कर कहा है। कहा कि मांडू विधायक जेपी पटेल और उनके बहनोई शिवलाल महतो और देवकी महतो निजी स्वार्थ में अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। विधायक ने मेरे ऊपर जिस तरह के बयान दिए हैं, सिद्ध नहीं कर पाए तो इन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। झूठे बयान बाजी कर सीसीएल के तापिन साउथ परियोजना में मजदूरों के हक का पैसा किसी हाल में इनके द्वारा हजम करने नही दिया जाएगा। फागू बेसरा ने आगे कहा है कि स्थानीय विधायक जेपी भाई पटेल ने कोलियरियों में चल रहे लोकल सेल में पैसा वसूल कर घोटाला करने का आरोप मेरे ऊपर लगाए हैं। उन्हे मालूम होना चाहिए लंबी संघर्ष के बाद सभी परियोजनाओं में विस्थापितों के वैकल्पिक रोजगार के लिए कोलियरियों में आंदोलन कर लोकल सेल हैंड लोडिग लागू किया गया था। उस समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन कोयला मंत्री थे। पूर्व विधायक स्व टेकलाल महतो जो विधायक के पिताजी लोकल सेल के लिए लड़ाई लड़े थे। कितनी संघर्ष के साथ सभी कोलियरियों में उत्पादन के 25 प्रतिशत कोयला ई-ऑक्सन लोकल सेल हैंड लोडिग के माध्यम से विस्थापितों के विकल्पिक रोजगार हेतु दिया जाने लगा। काफी वर्षों की लड़ाई के बाद तापीन साउथ लोकल सेल शुरू हुआ। चरही थाना में शिवलाल महतो उनके भाई देवकी महतो समेत इनके कई गुर्गों पर एसटी - एससी का केस दर्ज है। साथ ही सीसीएल प्रबंधन के साथ मारपीट जैसे मामले दर्ज किए गए हैं। विधायक के आड़ में अभी ये बचे चल रहे हैं। पुलिस इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई नहीं की तो बड़े आंदोलन की जाएगी।

chat bot
आपका साथी