बीएसएफ ने किया भोजन का वितरण

फोटो - 26 मेडिकल कॉलेज में केंद्र में बावा अध्यक्ष ने की समीक्षा संस हजारीबाग मेडिकल कॉ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:38 PM (IST)
बीएसएफ ने किया भोजन का वितरण
बीएसएफ ने किया भोजन का वितरण

फोटो - 26

मेडिकल कॉलेज में केंद्र में बावा अध्यक्ष ने की समीक्षा

संस, हजारीबाग : मेडिकल कॉलेज परिसर में आपदा के दौरान बीएसएफ के बावा संघ का भोजन वितरण अभियान 27 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को बतौर अध्यक्षा बावा (बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसीएशन) डा. प्रेमा गांधी ने अभियान की समीक्षा की और निरीक्षण के दौरान भोजन का वितरण किया। ज्ञात हो कि 11 मई से सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों व अन्य जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। निरीक्षण करने बावा अघ्यक्ष के साथ ऋतम्भरा शर्मा भी उपस्थित थी। जानकारी देते हुए डा.गांधी ने बताया कि बीएसएफ मेरू के तत्वावधान में मेरू कैम्प से ताजा तैयार किया हुआ भोजन, पानी एवं जरूरी सामग्री प्रत्येक दिन अस्पताल में लाकर वितरित किया जा रहा है। बताया कि आपदा में सहयोग अभियान पांच मई से प्रारंभ हुआ। इस दौरान मेरू एवं निकटवर्ती गॅावों के जरूरतमंद वृद्धों और विधवाओं के लिए विशेष अभियान चलाकर खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसके बाद यह कारवां लगातार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी