अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा,नोडल पदाधिकारियों की नियुक्त

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:49 PM (IST)
अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा,नोडल पदाधिकारियों की नियुक्त
अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा,नोडल पदाधिकारियों की नियुक्त

संवाद सूत्र

चौपारण (हजारीबाग) :

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन संक्रमण से निपटने के लिए कमर कस कर तैयार हो गया। दरअसल स्वास्थ्य महकमे ने मंगलवार देर शाम कोविड-19 को लेकर नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। बताते चलें कि सोमवार को एक संदेहजनक की मौत व रिहायशी इलाके में संक्रमण के फैलने की संभावना को लेकर सोशल मीडिया यह मामला वायरल हो गया था। इसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य महकमा इस ओर अग्रसर हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने देर शाम नोडल पदाधिकारियों के नाम के सूची बनाकर सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी समेत उपायुक्त को सूचित किया है। इस संबंध में जांच को लेकर बनाई गई टीम में रोजगार सेवक सुनील कुमार, धनंजय सिंह, निलेश कुमार एवं चंचला कुमारी गुरदेव सिंह की नियुक्ति जांच में की गई है । एंटीजन टेस्ट में रोजगार सेवक सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार , जसवंत महतो तथा संबंधित क्षेत्र के एएनएम को शामिल किया गया है । आर टी पीसीआर जांच में गौतम राज रोजगार सेवक , मनोज दिवाकर, अमरेश कुमार, सुषमा कुमारी व गणेश कुमार रवि को शामिल किया गया है । जबकि कांटेक्ट ट्रैसिग में मुकेश करमाली बीपीएम , अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, डॉ. पंकज मेहता, डा सरवर, हबीब खान को लगाया गया है । टीका करण में अरविद कुमार ,विनोद प्रसाद ,दिनेश राम, अरविद उरांव तथा आनंद कुमार को संलग्न किया गया है। इसके अतिरिक्त टीम के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुकुल हांसदा को भी लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी