2018 तक झारखंड को रोगमुक्त राज्य बनाएंगेः रघुवर दास

सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वच्छता सर्वे में अगली बार हजारीबाग टॉप टेन में रहेगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 03:37 PM (IST)
2018 तक झारखंड को रोगमुक्त राज्य बनाएंगेः रघुवर दास
2018 तक झारखंड को रोगमुक्त राज्य बनाएंगेः रघुवर दास

हजारीबाग, जेएनएन। सीएम रघुवर दास ने हजारीबाग में आज 153.45 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया।

सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वच्छता सर्वे में अगली बार हजारीबाग टॉप टेन में रहेगा। 2018 तक झारखंड को रोगमुक्त राज्य बनाना है। इसके लिए राज्य को खुले में शौच मुक्त करना होगा। 

कर्जन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का जिम्मा मुखिया के जिम्मे होगा। 

आय प्रमाणपत्र की वैधता छह माह से बढ़ा और आवासीय की वैधता एक साल से बढ़ा कर तीन साल⁠⁠⁠⁠ कर दी गई है। 

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार का इस्तेमाल कर राज्य को आगे बढ़ाने की अपील की ।

वंदना डाडेल सचिव ग्रामीण विकास ने कहा कि पंचायत सचिवालय को सशक्त बना ग्रामीणों को कई सहूलियतें मुहैया कराने की रघुबर सरकार की एक बड़ी पहल है ताकि उन्हें छोटे छोटे कार्यो के लिए ब्लॉक या ज़िला कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़े।

सचिव, ऊर्जा विभाग नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि एलईडी लाइट, पंखे का वितरण पंचायत सचिवालयों से हो। बिजली बचाने के लिए लोगो को इसका इस्तेमाल के लिए प्रतिनिधिगण प्रोत्साहित करें।⁠⁠⁠⁠

यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर दास का कद हुआ ऊंचा, हनक भी बढ़ी

यह भी पढ़ेंः आर्थिक व पर्यटन विकास से बदलेगा जिला : लुइस मरांडी

chat bot
आपका साथी