डेबो के सुमित बने चौपारण के टॉपर

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग) प्रखंड के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक के परीक्षा में बेहतरीन प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:13 AM (IST)
डेबो के सुमित बने चौपारण के टॉपर
डेबो के सुमित बने चौपारण के टॉपर

संवाद सूत्र, चौपारण(हजारीबाग): प्रखंड के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक के परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रखंड में संचालित सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से हजारों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जिनमें से अधिकांश से सफलता पाई है। प्रखंड के टॉपर के रूप में डेबो उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सुमित कुमार साहू ने 468 अंक लाकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। जबकि महज एक अंक पीछे रहे केबीएसएस प्लस टू हाई स्कूल चौपारण के छात्र अनिकेत कुमार केसरी ने 467 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं छात्राओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय मानगढ की छात्रा अनूपा कुमारी ने 462 अंक लाकर पूरे प्रखंड में छात्राओं में सर्वोच्च प्रदर्शन किया। बृंदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के काजल ने 459 अंक लाकर छात्राओं में द्वितीय स्थान हासिल किया। सुंदरलाल जैन उच्च विद्यालय की छात्रा राखी कुमारी ने 455 स्थान हासिल किया। प्रखंड के चौपारण में संचालित ऐतिहासिक विद्यालय केबीएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के अनिकेत कुमार, रोहित कुमार, अंजली कुमारी, स्वाति कुमारी विद्यालय के पांच श्रेष्ठ छात्र रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चौपारण की छात्राओं में रुबैया बानो, संजना कुमारी, सोनाली खान, काजल कुमारी, संजना कुमारी श्रेष्ठ रहे हैं। अतिउग्रवाद प्रभावित दनुआ प्लस टू उच्च विद्यालय का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र विकास कुमार, प्रियंका कुमारी, उषा कुमारी , बब्लु कुमार सर्वोच्च 5 छात्र रहे। टोईया प्लस टू उच्च विद्यालय के विक्रम रजक 384 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने।

chat bot
आपका साथी