झरपो में नहीं आएगी रामनवमी की झांकियां

टाटीझरिया प्रखंड के झरपो में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में मेला लगता था। बुधबाजार में गोधिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:38 PM (IST)
झरपो में नहीं आएगी रामनवमी की झांकियां
झरपो में नहीं आएगी रामनवमी की झांकियां

टाटीझरिया: प्रखंड के झरपो में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में मेला लगता था। बुधबाजार में गोधिया, झरपो,नारायणपुर,टटगावां,बेडमक्का,अमनारी समेत अन्य कई टोलों से इस अवसर पर हजारीबाग की तर्ज पर झांकियां नवमीं की रात को निकलती थी। इसका आयोजक समिति के लोग निरीक्षण करते थे और श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाता रहा है। इस साल कोरोना के भय से आयोजक समिति ने यहां मेले के आयोजन को बंद करने पर विचार कर रही है। झांकियों के निकालने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। अध्यक्ष किशुन महतो ने बताया कि हम सुरक्षित रहेंगे तो फिर अगले साल ढंग से पूजा-पाठ किया जाएगा और बेहतर झांकियां निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी