जीटी रोड बना तालाब, बढ़ी परेशानी

चौपारण जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान बाजार में बनने वाले फ्लाईओवर में निर्माण कं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:19 AM (IST)

जीटी रोड बना तालाब, बढ़ी परेशानी
जीटी रोड बना तालाब, बढ़ी परेशानी

चौपारण: जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान बाजार में बनने वाले फ्लाईओवर में निर्माण कंपनी द्वारा जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है। दरअसल फ्लाई ओवर निर्माण के लिए पूर्व से अधिग्रहित भूमि पर डायवर्सन बनाया गया है। वहीं निर्माण को गति देने के लिए डायवर्सन बनाने के दौरान संवेदक कंपनी द्वारा लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा सैकड़ों लोगों को अचानक मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से भुगतना पड़ा। दरअसल डायवर्सन बनाने के लिए बिछाए गए जेसीबी के कारण पूर्व से निर्मित नाली बंद कर दिए गए हैं। वहीं पानी निकासी के सारे स्त्रोत भी बंद कर दिए गए हैं। इससे बारिश होने के कारण सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है । पानी घुसने से सभी घरों में काफी क्षति भी हुई है। अचानक हुई बारिश व जलजमाव से लोगों ने परेशानी का सामना किया। इसकी शिकायत निर्माण कंपनी के साथ-साथ प्रशासन के वरीय अधिकारियों, विधायक उमा शंकर अकेला तक पहुंचाया गया। डायवर्सन बनाने के पहले नाली नहीं बनाये जाने के कारण पानी घरों में घुस गया। केवल सड़क निर्माण व फ्लाई ओवर निर्माण प्राथमिकता रखी गई है। जनहित का ध्यान नहीं रखा गया। अचानक बारिश के कारण परेशानी तो हुआ ही, साथ ही धूप में धूलकण से लोग परेशान रहते हैं। डायवर्सन को पिचिग नहीं किया जा सका है। लिहाजा लोग परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी