अयोग्य राशन कार्डधारियों का कार्ड होगा निरस्त

दारू उपायुक्त के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पीडीएस दुकान से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 08:49 PM (IST)
अयोग्य राशन कार्डधारियों का कार्ड होगा निरस्त
अयोग्य राशन कार्डधारियों का कार्ड होगा निरस्त

दारू : उपायुक्त के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पीडीएस दुकान से राशन का लाभ ले रहे अयोग्य लाभुकों का नाम शीघ्र ही हटाया जाएगा । इसके लिए अपवर्जन मानक बिदू पर जो लोग अयोग्य पाए जाएंगे वैसे राशन कार्ड धारियों का अंत्योदय अन्न योजना एवं पूर्व विक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना से संबंधित राशनकार्ड को विलोपित कर दिया जाएगा। इसके लिए 29 फरवरी 2020 तक अपने अपने राशन कार्ड को जमा करने का समय दिया गया है। इस अवधि तक यदि अयोग्य राशन कार्ड धारी राशन कार्ड का सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध आइपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने तथा लोकमांग वसूली अधिनियम के अंतर्गत अनुमान्य राशि की वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के राशन कार्डधारी अपना राशन कार्ड पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय अथवा डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक परिवार के मुखिया का आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ निश्चित रूप से जमा करेंगे । वैसे लोग जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, आयकर, सेवा कर, व्यवसायिक कर देता हो, परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक सिचित भूमि अथवा 10 एकड़ से अधिक भूमि का स्वामी हो अथवा परिवार का किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन अथवा परिवार का कोई सदस्य द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी हो या संचालक हो, परिवार के पास से रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर वाशिग मशीन हो अथवा परिवार के पास पक्की दीवारों तथा छत के साथ तीन या अधिक कमरों का मकान हो अथवा परिवार के पास चार पहिया कृषि उपकरण हो तो वैसे लोग अयोग्य की श्रेणी में आएंगे ।इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने दारू प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों पर पहुंचकर आम राशन कार्ड धारियों के बीच अपवर्जन मानक को पढ़कर सुनाया और संबंधित राशन डीलर को इसका पालन करते हुए शीघ्र राशन कार्ड विलोपित करने के लिए अयोग्य लाभुकों से प्राप्त करने के निर्देश दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ ने ई- पोस मशीन की समस्या से भी अवगत हुए। सर्वर अथवा इन्टरनेट कनेक्टिविटी नहीं रहने के कारण लाभुकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने के की बात उन्होंने कही।

chat bot
आपका साथी