बिरहोर बच्चों को मिलेगा पोष्टिक आहार

केरेडारी वर्षों से उपेक्षित बिरहोर परिवार और उनके बच्चों को सरकार की ओर से मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 09:05 PM (IST)
बिरहोर बच्चों को मिलेगा पोष्टिक आहार
बिरहोर बच्चों को मिलेगा पोष्टिक आहार

केरेडारी : वर्षों से उपेक्षित बिरहोर परिवार और उनके बच्चों को सरकार की ओर से मुहैया की जाने वाली सुविधाएं समुचित रूप से नहीं मिल पा रही थी। या फिर बिचौलिए तक ही सिमटकर फंस जाया करती थी। इस कारण अभी भी बिरहोर बच्चे की स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है। शायद अब तक ये अनदेखी का शिकार हो रहे थे। लेकिन अब विरहोर परिवार और उनके बच्चों तक सरकार की सारी सुविधाएं उन तक पहुचाने को लेकर एक सेविका, सहिया, एएनएम आदि की कमिटी बनी दी गई है। जिनके देख रेख में प्रतिदिन बच्चों तक पोष्टिक आहार पहुंचाया करेंगे। साथ सामने रहकर बच्चों को च्यवनप्राश, दूध, मिनिरल चॉक्लेट खिलाएंगी। इसके साथ साथ विरहोर परिवार के लिए एक सहिया का चयन कर उसकी नियुक्ति इसी परिवार के लिए कर दिया गया है। जो सभी का स्वास्थ्य जांच करेगी। उक्त सहिया बसंती विरहोर पति रमेश विरहोर का नाम शमिल है। सहिया का चयन डॉ कुमार संजीव, बीडीओ देवलाल उराँव ने किया व जिला से स्वीकृति भी मिल गई गई। इसके साथ साथ केरेडारी सीएचसी की टीम विरहोर कालोनी में हर पखवारे कैम्प करेगी। जिसके तहत शुक्रवार को डॉ मछहेंद्र कुमार ने पगार विरहोर टोला में कैम्प कर स्वास्थ्य जांच किया। मौके पर संबंधित क्षेत्र की सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी