Hazaribagh News: सरकार की नीतियों के खिलाफ डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, हड़ताल करने की दी धमकी

Hazaribagh News हजारीबाग में डीलरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सरकार द्वारा यदि डीलरों की मांग को 31 दिसंबर तक पूरा नहीं किया गया तो एक जनवरी 2024 से वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर चले जाएंगे। खबर में जानिए क्या है पूरा मामला ।

By Vikash SinghEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2023 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2023 05:13 PM (IST)
Hazaribagh News: सरकार की नीतियों के खिलाफ डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, हड़ताल करने की दी धमकी
Hazaribagh News: सरकार की नीतियों के खिलाफ डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, हड़ताल करने की दी धमकी

संवाद सूत्र, दारू (हजारीबाग)। प्रखंड मुख्यालय में डीलर संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की गई। इस बैठक में मौजूद पीडीएस दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर बैठक में भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सरकार द्वारा यदि डीलरों की मांग को 31 दिसंबर तक पूरा नहीं किया गया तो एक जनवरी 2024 से वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर चले जाएंगे।

संघ के अध्यक्ष ने क्या बताया?

इस बारे में संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि सरकार हम लोगों का कोरोना काल की अवधि पीएमजीकेवाई योजना के तहत वितरित किए गए अनाज के कमिशन राशि का भुगतान नही कर रही है, जिसकी मांग की जा रही है।

इसके साथ ही संघ ने कमीशन एक रुपये की जगह तीन रुपये, पीडीएस दुकानदारों को तीस हजार रुपए मानदेय, अनुकंपा नियम के तहत उतराधिकारी को अधिकार देना शुरू किया है। केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर 15 दिसंबर तक सभी काला बिल्ला लगाकर विरोध स्वरूप कार्य करेंगे।

हड़ताल करने की दी चेतावनी

केंद्रीय कमेटी का जैसा निर्देश होगा उसी के अनुसार आगे का कार्य किया जाएगा। संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 दिसंबर तक उनकी मांग पूरा नही किया गया तो 1 जनवरी 2024 से सभी पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर चले जाएंगे।

सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों में संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश वर्मा महासचिव प्रदीप कुमार देव, सचिव मोहम्मद इरशाद, कोषाध्यक्ष दुनेश्वर राम, लक्ष्मी महिला मंडल समूह इरगा, कांति देवी, किशोर प्रसाद, अमित कुमार, श्यामा मोहन प्रसाद, किशोर प्रसाद ,नरेंद्र सिंह, सरवन कुमार सिंह, त्रिभुवन प्रसाद सहित कई अन्य पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -

बोकारो पहुंचे सीएम Hemant Soren, सत्यानंद भोक्ता ने कहा- पहली बार आप तक पहुंची है गरीबों की सरकार

सुरक्षा को दिखाया ठेंगा, SBI ATM से 10 लाख लूटकर भाग निकले बदमाश, नई तकनीकों का किया इस्तेमाल

chat bot
आपका साथी