पान दुकानदार गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग गैर रुरी दुकानों का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 07:05 PM (IST)
पान दुकानदार गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
पान दुकानदार गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग : गैर रुरी दुकानों का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को एसडीएम मेघा भारद्वाज के निर्देश पर एक पान दुकान संचालक पर सदर थाने में प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रंजीत कुमार पिता स्व.बह्मदेव लाल शिवपुरी निवासी है। रंजीत कुमार नवाबगंज रोड में लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने पान की दुकान संचालित कर रहा था। मजिस्ट्रेट सह सहायक अभियंता बालेश्वर कुमार के आवेदन पर सदर थाने में रंजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गई। रंजीत कुमार की गिरफ्तारी की खबर फैलते हीं शहर में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ गैरजरुरी दुकानें बंद होने लगी। सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार की अगुवाई में रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद जुर्माना लेकर थाने उसे जमानत दी गई। लेकिन दुकान बंद करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी