तेज रफ्तार ने युवक की ली जान

संवाद सूत्र टाटीझरिया (हजारीबाग) एनएच-100 हजारीबाग -विष्णुगढ़ सड़क पर इन दिनों बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:16 AM (IST)
तेज रफ्तार ने युवक की ली जान
तेज रफ्तार ने युवक की ली जान

संवाद सूत्र टाटीझरिया (हजारीबाग) : एनएच-100 हजारीबाग -विष्णुगढ़ सड़क पर इन दिनों बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। तीन दिनों में चार सड़क हादसे में तीन युवकों ने अपने जान गंवा दी है। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। सोमवार देर रात बन्हें में तेज रफ्तार बजाज प्लेटिना बाइक (जेएच 02 आर 2116) के सड़क किनारे बिजली खंभे में टकराने से राजेश मरांडी पिता ढुन्नू मरांडी (उम्र 30 वर्ष) का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार साव, एएसआइ विजय सिंह, विक्रम किस्कू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। मृतक के जीजा केंदुआ-पसेरी निवासी शिबू सोरेन ने बताया कि राजेश विष्णुगढ़ के गोविदपुर निवासी छत्रधारी महतो के पास ट्रांसमिशन लाइन और उसके घर पर काम करता था। ट्रैक्टर से खेत में हल जोतने के बाद वह पत्नी के बुलावे पर रात में अपने ससुराल चुरचू-लाराबलीडीह जा रहा था। मृतक का एक तीन साल का बेटा है। टाटीझरिया एसबीआइ शाखा के पास एनएच पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में बाइक सवार हर रोज गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सिवाने, अरघवा, पंडवा नदी पुल पर नवनिर्मित अप्रोच सड़क की स्थिति भी बदहाल है। दर्जनों लोग यहां रोजाना घायल हो रहे हैं।

=======================

हेलमेट होता तो बच जाती तीनों युवकों की जान : प्रमुख

प्रमुख शकुंतला देवी ने क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर चिता जताई है। बताया कि बन्हें में स्कूटी सवार युवक की मौत, बेड़म-मूरकी रोड में खैरा के युवक की मौत और फिर से बन्हें में सड़क किनारे बिजली खंभे में टकराने से पंडवापोखर-विष्णुगढ़ निवासी युवक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से हुई है। अगर ये तीनों युवक हेलमेट पहने रहते तो शायद उनकी जान बच जाती। प्रमुख ने लोगों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी