भारतीय मजदूर संघ मनाएगा अपना स्थापना दिवस

संसू चरही सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ तापिन परियोजना के तापिन पंचायत भवन में शाखा अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 08:46 PM (IST)
भारतीय मजदूर संघ मनाएगा अपना स्थापना दिवस
भारतीय मजदूर संघ मनाएगा अपना स्थापना दिवस

संसू, चरही : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ तापिन परियोजना के तापिन पंचायत भवन में शाखा अध्यक्ष जयहिदर चौहान की अध्यक्षता में तापिन शाखा सीसीएल भारतीय मजदूर संघ की रविवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग एरिया सचिव शंकर सिंह केन्द्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,सुरेश तिवारी उपस्थित रहे। सदन को संबोधित करते हुए शंकर सिंह ने कहा कि आगामी 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस को चरही यूनियन कार्यालय मे धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही 23 जुलाई से 09 अगस्त 2019 तक सम्पूर्ण कोल इंडिया में कोल इंडिया के विनिवेश एवं श्रमिक कानून में परिवर्तन के विरोध मे जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। 31 जुलाई को बरकाकाना में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि सभा होगी जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। कई जनहित मुद्दों में क्वाटर की मरम्मत भारी गड़बड़ी, शुद्ध पीने का पानी, कोयले की ओवर रिपोर्टिंग, कोयले की गुणवत्ता,9अगस्त को चरही महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन एवं खदानों मे सेफ्टी के संदर्भ में विस्तार से उठाई जाएगी। बैठक मे पूरन यादव, सफी अहमद, युगेशवर नोनिया, सिकंदर सिंह, अशोक कुम्हार, हरिश प्रजापति, बिरेन्द्र नारायण सिंह, मुखदेव नोनिया, ज्योतिष विद्यार्थी, अमित राय, असलम शेख, दुधेशवर नोनिया, छेदी सिंह, गणेश राम, ललित सिंह, लक्ष्मी उरांव, अजीत साहू, संतोष कुमार, प्रभाकर पटेल ब्रज कुमार, दिलीप गंझू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी