अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी ,तीन गिरफ्तार

बड़कागांव चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार अवैध शराब पर पाब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 05:30 PM (IST)
अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी ,तीन  गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी ,तीन गिरफ्तार

बड़कागांव: चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के मकसद से छापेमारी अभियान चला रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी इससे बाज नही आ रहे। रविवार को बड़कागांव के विभिन्न क्षेत्रों में जब छापेमारी हुई तो अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही ढ़ाई सौ किलो महुआ जावा, 60 लीटर महुआ शराब एवं 12 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। छापेमारी मल्डी, सांढ़, डोकाटांड के अलावा अन्य कई जगह पर की गई। गिरफ्तारी को लेकर एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष प्रजापति, नन्हक महतो एवं हिरामन साव का नाम शामिल है। इन लोगों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब को लेकर निरंतर छापेमारी जारी रहेगी। महुआ शराब बनाना गैरकानूनी है। छापेमारी में जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा उन पर निश्चित करवाई होगी। छापेमारी दल में एसआई अखिलेश कुमार, एएसआइ नंद किशोर सिंह, उत्पाद बल अनूप सिंह, तेज बहादुर सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी