गुरूकुल को¨चग के विद्यार्थियों को मिली सफलता

हजारीबाग : जीजीएस रोड स्थित गुरूकुल को¨चग संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने झारखंड आई आर बी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:04 PM (IST)
गुरूकुल को¨चग के विद्यार्थियों को मिली सफलता
गुरूकुल को¨चग के विद्यार्थियों को मिली सफलता

हजारीबाग : जीजीएस रोड स्थित गुरूकुल को¨चग संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने झारखंड आई आर बी इंडियन रिजर्व बटालियन की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। संस्थान की शानदार सफलता पर निदेशक जेपी जैन एवं प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। मार्ग दर्शक संजय सिन्हा ने कहा कि इंडियन रिजर्व बटालियन मे विद्यार्थियों का शानदार सफलता हासिल हुआ है। सफल विद्यार्थियों में श्याम कुमार दास, निशा कुमारी, अनुराधा कुमारी, बबीता कुमारी, ¨पकी कुमारी, नरेश हेम्ब्रम, बरखा कुमारी, प्रभात कुमार, विकास कुमार, भारती, निशा कुमारी, राकेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार तिवारी, शाहनवाज आलम, पुष्पा कुजूर, अविनाश पांडे, उज्जवल बनर्जी, अजय गुप्ता शामिल है। संस्थान के मार्गदर्शक संजय सिन्हा रामस्वरुप गोप महेंद्र अनिल अरशद आलम रेहान खान सुबोध राणा संतोष राजेश विकास ने सफलता पर बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी