सिल्क इम्पोरियम अभिनव का उद्घाटन आज

हजारीबाग : अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट में देश का तीसरा और राज्य का पहला सिल्क इम्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 08:02 PM (IST)
सिल्क इम्पोरियम अभिनव का उद्घाटन आज
सिल्क इम्पोरियम अभिनव का उद्घाटन आज

हजारीबाग : अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट में देश का तीसरा और राज्य का पहला सिल्क इम्पोरियम अभिनव का उदघाटन 16 दिसंबर रविवार को होगा। सेवानिवृत आइएफएस सह निदेशक झारक्राप्ट धीरेंद्र कुमार इसका उदघाटन करेंगे। सिल्क के क्षेत्र में कई न प्रयोग और लोगों को नया जीवन दान देने वाले अभिनव सिल्क देश की एक मात्र कंपनी है जो शिल्क का शुद्ध रुप से कार्य करती है और पोशाकों में केवल भारतीय तसर सिल्क का उपयोग करती है। संचालक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इम्पोरियम अपने आप में अनूठा होगा। बताया कि शिल्क हजारीबाग और राज्य में उत्पादित है। इसके अलावा अभिनव देश के प्रसिद्ध सिल्क तसर का उपयोग करती है। कई पुरस्कारों से नवाजे गए अभिनव सिल्क के लिए देश भर के 600 प्रशिक्षित कारीगर इसके लिए कार्य करते है। प्रभू निवास स्थित प्रथम तल्ल पर आंकाक्षा पर्ल हाउस में यह इम्पोरियम संचालित होगा। इम्पोरियम में तसर सिल्क की साड़िया, बंडी, कुर्ता, शॉल, सहित कई तरह के प्रधान मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी