पारा शिक्षकों की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई घोषणा

कटकमसांडी : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पारा शिक्षकों की बैठक अध्यक्ष संजय पंडित की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:01 PM (IST)
पारा शिक्षकों की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई घोषणा
पारा शिक्षकों की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई घोषणा

कटकमसांडी : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पारा शिक्षकों की बैठक अध्यक्ष संजय पंडित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तमाम पारा शिक्षक शिक्षिका शामिल हुईं। बैठक में स्थापना दिवस समारोह में सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा पारा शिक्षकों पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई। बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि स्थायीकरण व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान पूरे होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। अध्यक्ष संजय पंडित ने कहा कि सरकार जबतक पारा शिक्षकों के हित में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू नहीं करेगी, तब तक पारा शिक्षक आंदोलित रहेंगे। बैठक में रघुवर सरकार विरोधी नारा भी लगाया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि पारा शिक्षकों के दुख तकलीफ को राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि क्षेत्रीय पार्टी ही समझेगी। बैठक में महेश ¨सह, बेरेथा टोप्पो, दीपक कुमार, श्यामदेव यादव, नईमसारी, दिलीप ¨सह, ¨रकू खान, मो. बाबर, कैलाश यादव, महेश यादव, किशोरी यादव सहित दर्जनों पारा शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी