मुहर्रम मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट

कटकमसांडी : मुहर्रम पर्व शांति वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर पेलावल दक्षिणी पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:58 PM (IST)
मुहर्रम मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट
मुहर्रम मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट

कटकमसांडी : मुहर्रम पर्व शांति वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के बीच शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डीसी रविशंकर शुक्ला समेत आलाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी ने कहा कि मुहर्रम पर्व हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है, जो बुराइयों पर अच्छाई की जीत की निशानी है। उन्होंने कहा कि कायदे कानून की जद में रहकर आप पर्व को अकीदत व एहतराम के साथ मनाएं। पर्व के दौरान होने वाले दिक्कतों से प्रशासन को आगाह करें। कानून को अपने हाथ में न लें। वहीं आरक्षी अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि

यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह से गलत काम करते हुए देखा गया तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण छड़वा डैम क्षेत्र और पूरा शहरी क्षेत्र ड्रोन कैमरे की जद में होगा। शरारती तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप प्रतिनिधि मिस्वाहुल इस्लाम ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति इस बार भी छड़वा डैम मेले में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा और यह हिन्दू मुस्लिम एकता का बेमिसाल नमूना होगा। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर शब्बीर अहमद व संचालन वरिष्ठ शिक्षक जहांगीर अंसारी ने किया। इस मौके पर डीसीएलआर शब्बीर अहमद, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अनिल कुमार, एएसआई रूस्तम अली, मुखिया नूरजहां, मुखिया पन्नु महतो, अनवारूल हक, उप मुखिया महमूद अंसारी, मो. अयूब, महबूब आलम, मो. एकलाक, पंसस अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, पंकज अगेरिया सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी