वन भूमि पर पेड़ काट बनाया खेत, पांच पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र टाटीझरिया प्रखंड के आदिवासी टोला खरिका में जंगल की जमीन पर कुछ ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:12 AM (IST)
वन भूमि पर पेड़ काट बनाया खेत, पांच पर मामला दर्ज
वन भूमि पर पेड़ काट बनाया खेत, पांच पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र टाटीझरिया : प्रखंड के आदिवासी टोला खरिका में जंगल की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत पर वनरक्षी शैलेश पांडे ने जांच की। पांडेय ने वन की जांच के क्रम में पाया कि वन सीमा के अंदर जोत कोड़ करते हुए एक एकड़ जमीन पर ग्रामीणों ने खेत बना दिया है। पांडे ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण से पूछताछ करने पर पता चला कि खैरिका आदिवासी टोला निवासी सुरज देव मांझी, राधेश्याम मांझी, गोविद मांझी, डेगलाल मांझी, महतो मांझी द्वारा जंगल की भूमी को कब्जे में कर खेत बनाया गया है। अतिक्रमित वन भूमि पर तीन साल के कटे पेड़ की खुट्टियां भी दिखाई दे रही है जो इस बात का प्रमाण है कि अभियुक्तों द्वारा वनभूमी पर खेत बनाने के पूर्व वृक्षों की अवैध कटाई की गई है। पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी