फिर मिले 5 संक्रमित, आंकडा पहुंचा 4,040

हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट गई है। शुक्रवार को जिले के एसबीएमसीएच में कोरोना जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:08 PM (IST)
फिर मिले 5 संक्रमित, आंकडा पहुंचा 4,040
फिर मिले 5 संक्रमित, आंकडा पहुंचा 4,040

हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट गई है। शुक्रवार को जिले के एसबीएमसीएच सहित विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से 481 संदिग्धों की जांच की गई। जांच के बाद 5 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4040 पर पहुंच गया है। हालांकि अब तक 3907 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से एसबीएमसीएच में 22 संदिग्धों की जांच में 5 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई। जबकि बरकट्ठा में 94 , चौपारण में 16, बरही में 102, इचाक में 50, केरेडारी प्रखंड में 28, विष्णगढ में 3 एवं बडकागांव में 31 संदिग्धों की जांच में किसी भी व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई। संक्रमितों की सूचना मिलने के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया।

chat bot
आपका साथी