गोशाला में काम करने वाले कर्मियों के बीच बांटी सामग्री

वैश्विक महामारी कोविड कोरोना वायरस संक्रमण के कारण समाज का।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:47 PM (IST)
गोशाला में काम करने वाले कर्मियों के बीच बांटी सामग्री
गोशाला में काम करने वाले कर्मियों के बीच बांटी सामग्री

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : वैश्विक महामारी कोविड कोरोना वायरस संक्रमण के कारण समाज का हर तबका बेहाल है। विशेषकर गरीबों के लिए यह दोहरी मार के रूप में सामने आई है। गरीबों व जरूरतमंदों के समक्ष बीमारी से बचने साथ-साथ अनाज की कमी भी झेलनी पड़ रही है। इसी क्रम में ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज के कई लोग सामने आ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। गुरुवार को समाजसेवी व आजसू पार्टी नेता सुनीता चौधरी ने स्थानीय विकास नगर स्थित गौशाला में कार्य रहे कर्मियों के बीच अनाज वितरण किया। इससे पहले उन्होंने सभी कर्मियों शर्बत पिलाया। साथ ही आसपास के बच्चों के बीच बिस्कुट व स्नैक्स आदि का वितरण किया। इसके अलावा गौशाला के गायों को तरबूज, गुड़ आदि अपने हाथों से खिलाया। मौके सुनीता चौधरी ने कहा कि उनकी ओर से लॉक डाउन में लोगों संभव मदद करने प्रयास किया रहा है। संक्रमण काल में शारीरिक दूरी रखकर हम लोगों की मदद कर सकते हैं। देश के नागरिक होने नाते हम सभी की जवाबदेही है कि हम अपने साम‌र्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने संपन्न लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने अपील है। मौके पर समाजसेवी संगीता बुधिया, चैंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, बजरंग लाल अग्रवाल, रमेश बौंदिया, सुरेश कयाल, अशोक अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गोपाल राम आदि कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी