Ram Navami 2024: CCTV व ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, बोकारो रेंज के IG ने की समीक्षा बैठक

हजारीबाग में महारामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और रविवार को इस कड़ी में आईजी बोकारो रेंज माइकल राज ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जुलूस की समीक्षा की। बैठक में पूरे जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन कैमरे से भी करना तय किया गया।

By arvind rana Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Sun, 14 Apr 2024 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2024 07:59 PM (IST)
Ram Navami 2024: CCTV व ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, बोकारो रेंज के IG ने की समीक्षा बैठक
जानकारी देते आईजी माइकल राज व साथ में डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी अरविंद कुमार सिंह

संवाद सहयोगी, हजारीबाग। Ram Navami 2024: देशभर में प्रसिद्ध हजारीबाग महारामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।

इस कड़ी में रविवार को आईजी बोकारो रेंज माइकल राज ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जुलूस की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि पूरे जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरा ही नहीं बल्कि ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी।

बैठक में इन पर की गई समीक्षा

बैठक में आईजी माइकल राज के अलावा डीआईजी हजारीबाग व एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। उच्च स्तरीय बैठक में पूर्व में उठाए गए कदम और भीड़ और झांकी पर समीक्षा की गई। डीआईजी सुनील भास्कर ने आईजी को रामनवमी से संबंधित कई अन्य जानकारियां भी दी।

आईजी ने ये कहा

आईजी ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा बल रामनवमी के दौरान उपलब्ध कराए गए हैं। बताया कि चुनाव को लेकर विशेष सावधानी भी बरती जा रही है। 107 की कार्रवाई 5000 से अधिक लोगों पर की गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में जितने लोग सांप्रदायिक मामले में जेल गए और बेल पर हैं, उन सभी को नोटिस निर्गत किया है। शराब के गोरख धंधे करने वालों के ऊपर भी नजर रखी गई है।

इन्हें जारी किया नोटिस

आर्म्स एक्ट को लेकर पिछले 10 सालों में जो जेल गए हैं, उन सभी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी के दौरान आम जनता का भरपूर सहयोग भी मिलता है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार हजारीबाग की जनता प्रशासन को भरपूर सहयोग करेगी।

ये भी पढे़ं-

Gold Price in Koderma : वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, कीमत रिकॉर्ड हाई पर; जानें क्या है ताजा रेट

इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम

chat bot
आपका साथी