बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

- प्रखंड स्तर पर चयनित कर कास्य मेडल के लिए किया जाएगा नामित संवाद सूत्र बरही झारखंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:37 PM (IST)
बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित
बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

- प्रखंड स्तर पर चयनित कर कास्य मेडल के लिए किया जाएगा नामित संवाद सूत्र, बरही: झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को प्रखंड स्तरीय डिजिटल साथ कार्यक्रम की ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीईईओ अरुण कुमार शर्मा ने की। मौके पर बीईईओ अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन क्लास में प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन करके कास्य मेडल के लिए नामित किया जाना है। इसके लिए सभी सीआरपी अपने क्षेत्र के सीआरसी से ऐसे शिक्षकों की पहचान कर उनका राइटप बीआरसी में जमा करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं और उसमें किसी भी तरीके की एक्टिविटीज नहीं हो रही है, हम अपने विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों को नहीं जोड़ पा रहे हैं, तो डिजिटल साथ का कोई अर्थ नही रह जाता। बीपीओ नीलम मरांडी ने कहा कि सभी विद्यालय प्रत्येक शनिवार को हो रही क्विज प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करें। सभी विद्यालय प्रभारी व शिक्षक पुष्टिकरण व फीड बैक फार्म अवश्य भरें। विद्यालय ग्रुप में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ें और पाठ्य सामग्री उन तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करें। बच्चों को पाठ्य सामग्री देखने व समझने में मदद करें । दूरदर्शन पर चलाए जा रहे शैक्षिक कार्यक्रम से भी बच्चों को जोड़ें। हमारी बच्चों तक पहुंच हो ये जरूरी है

बीईईओ अरूण शर्मा ने कहा कि हम 100 प्रतिशत आंकड़ों के बहुत करीब हैं। हमें आंकड़ों के साथ मजबूत तो होना ही है। साथ ही धरातल पर हमारी बच्चों तक पहुंच कितनी हो पा रही है यह भी तय करना है। क्योंकि डिजिटल साथ का मूल और महत्वपूर्ण विषय यही है। ई-बैठक में बीपीओ नीलम मरांडी, बरही प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालय प्रभारी, बीआरपी व सीआरपी शामिल हुए। संचालन उच्च विद्यालय खोड़ाहर के शिक्षक डॉक्टर सुनील कुमार यादव ने की।

chat bot
आपका साथी