केरेडारी एनटीपीसी खनन परियोजना ने मनाया 45वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र केरेडारी ( हजारीबाग ) शनिवार को केरेडारी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना ने मनाया स्थापना दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 09:11 PM (IST)
केरेडारी एनटीपीसी खनन परियोजना ने मनाया 45वां स्थापना दिवस
केरेडारी एनटीपीसी खनन परियोजना ने मनाया 45वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, केरेडारी ( हजारीबाग ) शनिवार को केरेडारी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना ने प्रखंड के गर्रीकला साइट कार्यालय प्रांगण में अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाया। इसमें मुख्य रूप से अपर महा प्रबंधक ध्रुव कुमार, सुभाष प्रसाद गुप्ता, श्रीधर जेना, उप महा प्रबंधक यस के मूर्ति, प्रभाकर चौधरी, यतीश कुमार मौजूद थे। स्थापना दिवस के मौके पर एनटीपीसी का झंडा फहराया गया। साथ हीं बैलून का गुच्छ आसमान में छोड़ा गया। मौके पर परियोजना प्रमुख एस के सिन्हा ने कहा कि केरेडारी कोयला खनन परियोजना का डेढ़ वर्ष पूरा हो गया है। इधर परियोजना ने प्रथम एक वर्ष के खनन कार्य को लेकर भू-रैयतों को प्रथम वर्ष का भुगतान किया जा चुका है। वहीं संविदा कार्य प्रक्रियाधीन है। इसके बहुत जल्द मिलने के आसार है। इसके तुरंत बाद केंद्रीय कार्यालय के द्वारा केरेडारी माइंस का खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि बीते 7 नवंबर 1975 को एनटीपीसी को विद्युत उत्पादन करने की स्वीकृति मिली थी। मौके पर कई कर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी