कमीश्नर का पुतला दहन

कोडरमा: करमा अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सेंट्रल कमीश्नर एवं से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 07:45 PM (IST)
कमीश्नर का पुतला दहन
कमीश्नर का पुतला दहन

कोडरमा: करमा अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सेंट्रल कमीश्नर एवं सेंट्रल इंजीनियर का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व समिति के लोगों ने सेंट्रल कॉलोनी से दर्जनों की संख्या में विस्थापित मोर्चा एवं प्रभावित लोग पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। लोग करमा अस्पताल से सामान को हटाये जाने एवं बेचे जाने का विरोध कर रहे थे। पुतला दहन कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अनिल यादव, सुरज गुप्ता, एमडी राठौर, अमजद, विशाल कुमार, अमित शाह, राजेश यादव, सूरज ¨सह, गुड्डू थापा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। लोगों का कहना था कि करमा के विस्थापितों एवं रैयतों का आजतक का मुआवजा नहीं मिला। अस्पताल की एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, ऑपरेशन की बड़ी मशीनों को अन्यत्र भेज दिया गया, जिसे वापस लाने, चिकित्सकों को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने, जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का बनवाने की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बाध्य होकर लोग अनशन करेंगे।

chat bot
आपका साथी