विद्यालय व सड़क के अतिक्रमण का विरोध

चौपारण : प्रखंड के टाडीह ग्राम में दर्जनों ग्रामीणों ने गाव के मुख्य पथ व विद्यालय के समीप किये गये

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 08:53 PM (IST)
विद्यालय व सड़क के अतिक्रमण का विरोध

चौपारण : प्रखंड के टाडीह ग्राम में दर्जनों ग्रामीणों ने गाव के मुख्य पथ व विद्यालय के समीप किये गये अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी से जाच की माग की है। आवेदन के अनुसार सियाराम सिंह ने गाव के मुख्यपथ को अवरुद्ध कर दिया जिससे सडक निर्माण में बाधा हुई। उसी व्यक्ति द्वारा सरकारी विद्यालय के प्रागण में खूंटा गाड़कर मवेशी बाधने का भी आरोप लगाया गया है। इससे सटे स्थान पर विद्यालय का मध्याह्न भोजन बनता है। इससे बच्चों के बीमार होने का भी अंदेशा हो गया है। ग्रामीणों ने सियाराम सिंह पर गाव के लोगों पर गलत मुकदमा करने की धमकी दिये जाने की शिकायत की है। खबर है कि अंचलाधिकारी द्वारा शिकायतों की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी