स्वच्छ व सुंदर बरही अभियान में आई तेजी

बरही : बरही को स्वच्छ, सुंदर बनाने की अभियान में तेजी आई है। बरही चौक, उसके आसपास व बरही बाजार से कू

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 08:47 PM (IST)
स्वच्छ व सुंदर बरही अभियान में आई तेजी

बरही : बरही को स्वच्छ, सुंदर बनाने की अभियान में तेजी आई है। बरही चौक, उसके आसपास व बरही बाजार से कूड़ा कचरा, गंदगी एवं अतिक्रमण की साफ -सफाई का कार्य गुरुवार को सघन रूप से शुरू किया गया। प्रशासनिक पहल पर स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अभियान का नेतृत्व एसडीओ मो. शब्बीर अहमद कर रहे हैं। वे गुरुवार सुबह 7 बजे से ही बरही चौक व बाजार में दल बल के साथ जमे रहे। अभियान की सफलता को लेकर दो जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व मजदूरों को लगाया गया है। बरही चौक के किनारे किनारे में लगी अनुपयोगी साबित हो रही लोहे की ग्रिल, अनाधिकृत रुप से लगी दर्जनों साइन बोर्ड आदि को हटाया जा रहा है।

चौक के किनारे किनारे में लगी ग्रिल को उखाड़ कर धनबाद रोड़ स्थित बरही बाजार स्थित ओल्ड जीटी रोड से 8 फीट की दूरी पर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इसे लेकर एक दिन पूर्व धनबाद रोड में लगने वाले बरही का दैनिक सह साप्ताहिक हाट का निरीक्षण एसडीओ मो. शब्बीर अहमद ने किया। मौके पर सभी ठेले, फल सब्जी आदि फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित किया गया। वहीं फुटपाथ दुकानों को लगाने के लिए सीमा का निर्धारण किया गया। वहीं उन्हें निर्देश दिया गया कि कोई भी दुकान निर्धारित सीमा के बाहर नहीं लगाएंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने बरही बस स्टैंड का करीब 55 लाख की लागत से हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। अभियान में डीएसपी सुनील कुमार रजवार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता, सीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपूजन सिंह, कनीय अभियंता कृष्णा प्रसाद, बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, रमेश ठाकुर, अंबिका सिंह, स्वालंबी परिवहन समिति के अध्यक्ष बस स्टैंड के बंदोवस्तधारी सिकेंद्र निषाद, जनजागरण केंद्र के समन्वयक चितरंजन महतो, मो. असलम, अजय दुबे, राजकुमार केशरी, टिंकू गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी