गिद्दी व डाड़ी के नए थाना भवन का निरीक्षण किया

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:07 PM (IST)
गिद्दी व डाड़ी के नए थाना भवन का निरीक्षण किया

गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को दूसरी बार गिद्दी व डाड़ी थाना के नए भवन का निरीक्षण किया। गठित टीम में हजारीबाग सार्जेट मेजर राजेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी सतीश चंद्र झा व पुलिस हॉउसिंग कॉरपोरेशन के एसडीइ मनोज कुमार झा शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने दोनों थाना के निर्माणाधीन नए भवन की त्रुटियों का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि इसके पहले वे लोग चार जुलाई को दोनों थाना भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को गिद्दी थाना भवन में हो रहे सिपेज सहित अन्य त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था। गिद्दी थाना के नए भवन का बाहर से निरीक्षण किया गया। ठेकेदार का कोई भी आदमी नहीं होने के कारण भवन के अंदर निरीक्षण नहीं किया जा सका। जाच में दोनों थाना भवनों में जो कमिया पाई गई हैं, उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया जाएगा। ताकि नए थाना भवन में जल्द शिफ्ट किया जा सके। बताया गया कि संवेदक अनिल कुमार द्वारा दोनों थाना के नए भवन को करीब चार करोड़ की लागत से बनाया गया है। मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी