भारत का ध्वज आगे लेकर जाना है

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 09:23 PM (IST)
भारत का ध्वज आगे लेकर जाना है

संस, हजारीबाग : नगर भवन में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में रविवार को देश भक्ति गीतों की बयार बहती रही। कार्यक्रम में शामिल होने आए दर्जन भर विद्यालयों के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों द्वारा गाए संस्कृत व हिंदी गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदेमातरम्, भारत वंदेमातरम्, जाग उठा है आज देश का, क्रांति की मशाल ले हृदय में, भारत हमारी मां है तथा संस्कृत में मनसा सतत् रमणीय, देवी देहिनों बलं आदि गीतों से पूरा हॉल झूम उठा। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन झारखंड बार कौंसिल सदस्य धन कुमार जैन ने भारत माता के तस्वीर पर माल्र्यापण कर किया। समूह गान प्रतियोगिता में दोनो वर्ग हिंदी व संस्कृत में दस विद्यालय के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंडिकेंट सदस्य डा. ताराकांत शुक्ल ने की। राष्ट्रगान समूह प्रतियोगिता में डीएवी विद्यालय दोनो वर्गो में प्रथम तथा विद्या मंदिर कुम्हारटोली उपविजेता घोषित किया गया है। वहीं संस्कृत गायन में विद्या मंदिर बाबू गांव कोर्रा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर जैंक एंड जिल पब्लिक स्कूल रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धन कुमार जैन ने कहा कि भारत विश्व गुरु था आवश्यकता है एक बार फिर भारत मां को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत का ध्वज आगे लेकर जाने की। विश्व गुरु भारत का ध्वज आगे लेकर जाना है। भारतीय परंपरा और संस्कृति की बात करते हुए भारत के प्राचीन संस्कृति की विशालता और विशेषता पर भी प्रकाश डाला। मौके पर डा. अर्पणा मुखर्जी, डा. यामिनी सहाय, डा. एसबी सिंह, डा. आरपी सिंह, डा. एसएन सिंह, डा. एसके सिन्हा, डा. जटाधर दूबे, डा.सबिता सिन्हा, डा. डीके राणा, डा. मणी सिन्हा, डा. उषा सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, डा.रजनी शर्मा, छठु महतो, डा. उषा सिंह निर्णाय की भूमिका अदा की।

विजयी विद्यालय

हिन्दी राष्ट्रगान में डीएवी विद्यालय प्रथम, द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली तथा तीसरे स्थान पर वनांचल शिशु विद्या मंदिर कोर्रा एंव संस्कृत गान में प्रथम डीएवी, द्वितीय वनांचल विद्यालय, तृतीय सरस्वती शिशू विद्या मंदिर कुम्हारटोली रहा।

इन विद्यालयों ने भी लिया हिस्सा प्रतिभागी के रुप में सेंट्रल पब्लिक स्कूल गांधी नगर मटवारी, संजीवनी इंटर महिला महाविद्यालय, एनएस बोस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग, केडी चिल्ड्रेन अकादमी उच्च विद्यालय मुनका बगीचा शामिल है।

chat bot
आपका साथी