दुकान के सामने स्वच्छ रखने के लिए दुकानदार को माला पहनाकर किया स्वागत

दुकान के सामने स्वच्छ रखने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 07:25 PM (IST)
दुकान के सामने स्वच्छ रखने के लिए दुकानदार को माला पहनाकर किया स्वागत
दुकान के सामने स्वच्छ रखने के लिए दुकानदार को माला पहनाकर किया स्वागत

दुकान के सामने स्वच्छ रखने के लिए दुकानदार को माला पहनाकर किया स्वागत

संवाद सूत्र,गुमला : मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बाजार का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने गांधीगीरी दिखाते हुए जिन दुकान के सामने साफ सफाई था उस दुकान के दुकानदार को माला पहनाकर सम्मान दिया, जबकि वैसे दुकान जिसके सामने गंदगी लगी थी उस दुकानदार से झाड़ू लगवाकर सफाई कराया। अपने दुकान के सामने गंदगी नहीं फैलाने और हमेशा साफ सफाई रखने की अपील की। लोहरदगा रोड में सड़क किनारे चाट पकौड़ी की दुकान लगाने वाले शंकर साहू ने न केवल अपने यहां दो-दो डस्टबिन रखे हुए थे बल्कि वे अपने हर ग्राहक को खाने के बाद दोना प्लेट डस्टबिन में ही डालने को प्रेरित कर रहे थे, स्वच्छता के प्रति उनकी इस जागरूकता को देखकर कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान का अपशिष्ट कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की अपील की। डस्टबिन में संग्रहीत करने का अनुरोध किया। नगर परिषद के कचरा संग्रह वाहन को कचरा सौंपकर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी