टोटो में पावर सबस्टेशन के लिए मंत्री ने किया भूमि पूजन

जनजातीय मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने गुमला के टोटो में दस एमवीए पावर सब स्टेशन के स्थापना के लिए मंगलवार को भूमि का पूजन किया। विद्युत विभाग के एसडीओ संजय कुमार राणा ने बताया कि टोटेा में पावर सब स्टेशन का स्थापना होना है। जिससे टोटो, आंजन, कोटाम और फोरी के लिए चार फीडर विद्युत आपूर्ति होगा। ¨बध्याचल प्राइवेट लिमेडेट कंपनी द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से ग्रीड का स्थापना किया जाना है। केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने एजेंसी के संवेदक को निर्धारित समय पर गुणवत्ता व पारदर्शिता के ाकाम करने का निर्देश दिया। कहा कि पावर सब स्टेशन के बन जाने से टोटो आंजन फोरी और कोटाम क्षेत्र के लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में सहायक होगा। इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सुनील कुमार, सहायक अधीक्षण अभियंता सत्यनारायण पात्र, जेएसएस विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:27 PM (IST)
टोटो में पावर सबस्टेशन के लिए मंत्री ने किया भूमि पूजन
टोटो में पावर सबस्टेशन के लिए मंत्री ने किया भूमि पूजन

गुमला : गुमला के टोटो में दस एमवीए पावर सब स्टेशन के स्थापना के लिए मंगलवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भूमि का पूजन किया। विद्युत विभाग के एसडीओ संजय कुमार राणा ने बताया कि टोटेा में पावर सब स्टेशन का स्थापना होना है। जिससे टोटो, आंजन, कोटाम और फोरी के लिए चार फीडर विद्युत आपूर्ति होगा। विंध्याचल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से ग्रीड का स्थापना किया जाना है। केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने एजेंसी के संवेदक को निर्धारित समय पर गुणवत्ता व पारदर्शिता के काम करने का निर्देश दिया। कहा कि पावर सब स्टेशन के बन जाने से टोटो आंजन फोरी और कोटाम क्षेत्र के लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में सहायक होगा। इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सुनील कुमार, सहायक अधीक्षण अभियंता सत्यनारायण पात्र, जेएसएस विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी