50 प्रतिशत अनुदान पर चलाया जा रहा बीज वितरण कार्यक्रम

संवाद सहयोगी गुमला कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु बीज विनिमय एवं ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:05 PM (IST)
50 प्रतिशत अनुदान पर चलाया जा रहा बीज वितरण कार्यक्रम
50 प्रतिशत अनुदान पर चलाया जा रहा बीज वितरण कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, गुमला : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु बीज विनिमय एवं वितरण योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा कृषक जागरूकता रथ को आइटीडीए भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बीज विनिमय एवं वितरण योजनांतर्गत किसानों को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसी निमित्त आज कृषक जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर बीज विनिमय एवं वितरण योजना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कृषकों को बीज लेने हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ बीटीएम/ एटीएम/ जनसेवक के माध्यम से विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बीज लेने हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ बीटीएम/ एटीएम/ जनसेवक द्वारा कृषक से संबंधित सेवा क्षेत्र में अवस्थित लैम्पसों में उपलब्ध बीज की पूर्ण विवरणी कृषकों को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो ने बताया कि जिले के सभी लैम्पसों में 300 क्विटल धान डीआरएचएच2 एवं डीआरआरएच3, 95 रूपये प्रति किलो, 200 क्विटल उन्नत बीज एमटीयू 1010, 17.75 रूपये प्रति किलो अनुदानित राशि पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही लैम्पसों में 10 क्विटल मकई वितरण हेतु प्राप्त किया गया है तथा 50 क्विटल मड़ुवा आने वाला है। उन्होंने बताया कि किसान मकई 100 रूपये प्रति किलो तथा मड़ुवा 44 रूपये प्रति किलो के अनुदानित दर पर लैम्पसों से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी